1॰ शनिवार के दिन पीपल वृक्ष की जड़ पर तिल्ली के तेल का दीपक जलाएँ।
2॰ शनिवार के दिन लोहे, चमड़े, लकड़ी की वस्तुएँ एवं किसी भी प्रकार का तेल नहीं खरीदना चाहिए।
3॰ शनिवार के दिन बाल एवं दाढ़ी-मूँछ नही कटवाने चाहिए।
4॰ भड्डरी को कड़वे तेल का दान करना चाहिए।
5॰ भिखारी को उड़द की दाल की कचोरी खिलानी चाहिए।
6॰ किसी दुःखी व्यक्ति के आँसू अपने हाथों से पोंछने चाहिए।
7॰ घर में काला पत्थर लगवाना चाहिए।
शनि के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु शनिवार का दिन, शनि के नक्षत्र (पुष्य, अनुराधा, उत्तरा-भाद्रपद) तथा शनि की होरा में अधिक शुभ होते हैं।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें