BLOGS-IN-BLOG
HERE YOU CAN FIND ALL THE BLOGS YOU WANT
Qries
Home » , , , , , , » Ayurvedic Treatment for Heart Attack-हार्ट एटेक का आयुवेदिक इलाज

Ayurvedic Treatment for Heart Attack-हार्ट एटेक का आयुवेदिक इलाज


दोस्तो अमेरिका की बड़ी बड़ी कंपनिया जो दवाइयाँ भारत मे बेच रही है! वो अमेरिका मे 20-20 साल से बंद है! आपको जो अमेरिका की सबसे खतरनाक दवा दी जा रही है! वो आज कल दिल के रोगी (heart patient) को सबसे दी जा रही है!! भगवान न करे कि आपको कभी जिंदगी मे heart attack आए! लेकिन अगर आ गया तो आप जाएँगे डाक्टर के पास!

और आपको मालूम ही है एक angioplasty आपरेशन आपका होता है! angioplasty आपरेशन मे डाक्टर दिल की नली मे एक spring डालते हैं! उसको stent कहते हैं! और ये stent अमेरिका से आता है और इसका cost of production सिर्फ 3 डालर का है! और यहाँ लाकर वो 3 से 5 लाख रुपए मे बेचते है और ऐसे लूटते हैं आपको!

और एक बार attack मे एक stent डालेंगे! दूसरी बार दूसरा डालेंगे! डाक्टर को commission है इसलिए वे बार बार कहता हैं angioplasty करवाओ angioplasty करवाओ!! इस लिए कभी मत करवाएँ!

तो फिर आप बोलेंगे हम क्या करे????!

आप इसका आयुर्वेदिक इलाज करे बहुत बहुत ही सरल है! पहले आप एक बात जान लीजिये! angioplasty आपरेशन कभी किसी का सफल नहीं होता!! क्यूंकि डाक्टर जो spring दिल की नली मे डालता है!! वो spring बिलकुल pen के spring की तरह होता है! और कुछ दिन बाद उस spring की दोनों side आगे और पीछे फिर blockage जमा होनी शुरू हो जाएगी! और फिर दूसरा attack आता है! और डाक्टर आपको फिर कहता है! angioplasty आपरेशन करवाओ! और इस तरह आपके लाखो रूपये लूटता है और आपकी ज़िंदगी इसी मे निकाल जाती है!!!

अब पढ़िये इसका आयुर्वेदिक इलाज!!

हमारे देश भारत मे 3000 साल एक बहुत बड़े ऋषि हुये थे उनका नाम था महाऋषि वागवट जी!! उन्होने एक पुस्तक लिखी थी जिसका नाम है अष्टांग हृदयम!! और इस पुस्तक मे उन्होने ने बीमारियो को ठीक करने के लिए 7000 सूत्र लिखे थे! ये उनमे से ही एक सूत्र है!!

ऋषि वागवट जी लिखते है कि कभी भी हरद्य को घात हो रहा है! मतलब दिल की नलियो मे blockage होना शुरू हो रहा है! तो इसका मतलब है कि रकत (blood) मे acidity (अम्लता) बढ़ी हुई है!

अम्लता आप समझते है! जिसको अँग्रेजी मे कहते है acidity!!

अम्लता दो तरह की होती है!

एक होती है पेट कि अम्लता! और एक होती है रक्त (blood) की अम्लता!!
आपके पेट मे अम्लता जब बढ़ती है! तो आप कहेंगे पेट मे जलन सी हो रही है!! खट्टी खट्टी डकार आ रही है! मुंह से पानी निकाल रहा है! और अगर ये अम्लता (acidity) और बढ़ जाये! तो hyperacidity होगी! और यही पेट की अम्लता बढ़ते-बढ़ते जब रक्त मे आती है तो रक्त अम्लता (blood acidity) होती !!

और जब blood मे acidity बढ़ती है तो ये अम्लीय रकत (blood) दिल की नलियो में से निकल नहीं पाता! और नलिया मे blockage कर देता है! तभी heart attack होता है!! इसके बिना heart attack नहीं होता!! और ये आयुर्वेद का सबसे बढ़ा सच है जिसको कोई डाक्टर आपको बताता नहीं! क्यूंकि इसका इलाज सबसे सरल है!!

इलाज क्या है??

वागबट जी लिखते है कि जब रकत (blood) मे अम्लता (acidty) बढ़ गई है! तो आप ऐसी चीजों का उपयोग करो जो छारीय है!

आप जानते है दो तरह की चीजे होती है!

अम्लीय और क्षारीय!! (acid and alkaline)

अब अम्ल और क्षार को मिला दो तो क्या होता है!????? (acid and alkaline को मिला दो तो क्या होता है)?????

neutral होता है सब जानते है!!

तो वागबट जी लिखते है! कि रक्त कि अम्लता बढ़ी हुई है तो क्षारीय (alkaline) चीजे खाओ! तो रकत की अम्लता (acidity) neutral हो जाएगी!!! और रक्त मे अम्लता neutral हो गई! तो heart attack की जिंदगी मे कभी संभावना ही नहीं!! ये है सारी कहानी!!

अब आप पूछोगे जी ऐसे कौन सी चीजे है जो क्षारीय है और हम खायें?????

आपके रसोई घर मे सुबह से शाम तक ऐसी बहुत सी चीजे है जो क्षारीय है! जिन्हे आप खायें तो कभी heart attack न आए! और अगर आ गया है! तो दुबारा न आए!!

सबसे ज्यादा आपके घर मे क्षारीय चीज है वह है लोकी!! जिसे दुदी भी कहते हैं!! english मे इसे कहते है bottle gourd!!! जिसे आप सब्जी के रूप मे खाते है! इससे ज्यादा कोई  क्षारीय चीज ही नहीं है! तो आप रोज लोकी का रस निकाल-निकाल कर पियो!! या कच्ची लोकी खायो!!

स्वामी रामदेव जी को आपने कई बार कहते सुना होगा लोकी का जूस पीयो लोकी का जूस पीयो! 
3 लाख से ज्यादा लोगो को उन्होने ठीक कर दिया लोकी का जूस पिला पिला कर!! और उसमें हजारों डाक्टर है! जिनको खुद heart attack होने वाला था!! वो वहाँ जाते है लोकी का रस पी पी कर आते है!! 3 महीने 4 महीने लोकी का रस पीकर वापिस आते है आकर फिर clinic पर बैठ जाते है!

वो बताते नहीं हम कहाँ गए थे! वो कहते है हम न्यूयोर्क गए थे, हम जर्मनी गए थे आपरेशन करवाने! वो राम देव जी के यहाँ गए थे! और 3 महीने लोकी का रस पीकर आए है! आकर फिर clinic मे आपरेशन करने लग गए है! और वो इतने हरामखोर है आपको नहीं बताते कि आप भी लोकी का रस पियो!!

तो मित्रो जो ये रामदेव जी बताते है वे भी वागवट जी के आधार पर ही बताते है!! वागवतट जी कहते है रकत की अम्लता कम करने की सबे ज्यादा ताकत लोकी मे ही है! तो आप लोकी के रस का सेवन करे!!

कितना करे?????????

रोज 200 से 300 मिलीग्राम पियो!!

कब पिये?

सुबह खाली पेट (toilet जाने के बाद) पी सकते है!!

या नाश्ते के आधे घंटे के बाद पी सकते हैं!!

इस लोकी के रस को आप और ज्यादा छारीय बना सकते हैं! इसमे 7 से 10 पत्ते के तुलसी के डाल लो तुलसी बहुत क्षारीय है!! इसके साथ आप पुदीने से 7 से 10 पत्ते मिला सकते है! पुदीना बहुत क्षारीय है! इसके साथ आप काला नमक या सेंधा नमक जरूर डाले! ये भी बहुत क्षारीय है!! लेकिन याद रखे नमक काला या सेंधा ही डाले! वो दूसरा आयोडीन युक्त नमक कभी न डाले!! ये आओडीन युक्त नमक अम्लीय है!!!!

तो मित्रो आप इस लोकी के जूस का सेवन जरूर करे!! 2 से 3 महीने आपकी सारी heart की blockage ठीक कर देगा!! 21 वे दिन ही आपको बहुत ज्यादा असर दिखना शुरू हो जाएगा!!!

कोई आपरेशन की आपको जरूरत नहीं पड़ेगी!! घर मे ही हमारे भारत के आयुर्वेद से इसका इलाज हो जाएगा!! और आपका अनमोल शरीर और लाखो रुपए आपरेशन के बच जाएँगे!!

और पैसे बच जाये! तो किसी गौशाला मे दान कर दे! डाक्टर को देने से अच्छा है !किसी गौशाला दान दे!! हमारी गौ माता बचेगी तो भारत बचेगा!!

इन बीमारियो के इलाज के लिए और अच्छी तरह समझने के लिए यहाँ जरूर जरूर click करे !!

वन्देमातरम !! 

अमर शहीद राजीव दीक्षित जी की जय!

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

comedy scene

Visitors Today
free hit counter
Featured Post
Flag Counter

Blog Archive

Tips Tricks And Tutorials
Disclaimer : All My Postings in this whole Site is not my own collection. All were founded and downloaded from internet and posted by some one else. So none of these are my own videos and pictures and stories. I am not want to violating any copy rights law or any illegal activity.